उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, 4 लोग घायल - चमोली में कार हादसे में चार लोग घायल

नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग पर कांडई पुल के पास कार हादसे में चार लोग घायल हो गए. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

chamoli car accident
कार हादसा

By

Published : Oct 26, 2020, 9:45 PM IST

चमोलीः नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग पर कांडई पुल के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में चालक समेत 4 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी घाट और जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस चौकी घाट के मुताबिक नंदप्रयाग से ऑल्टो कार संख्या UK 07 BQ 8191 घाट की ओर आ रही थी. तभी कांडई पुल के पास अनियंत्रित होकर 10 मीटर खाई में जा गिरी. हादसे में चार लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के पहुंचने ही घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, पांच झोपड़ियां जलकर खाक

हादसे में घायल-

  • मनोज लाल (34) कार चालक.
  • प्रेम लाल (48).
  • कश्मीरा देवी (61).
  • शिवांश (07).

बताया जा रहा है कि कार सवार नंदप्रयाग में किसी शादी समारोह में शामिल होकर विकासखंड घाट स्थित अपने गांव नारंगी लौट रहे थे. जहां वो हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, इलाज के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details