उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: गहरी खाई में गिरी मैक्स, तीन लोगों की मौत - सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान दो शवों को तो खाई में निकाल लिया गया था, लेकिन दो शव का अभी भी पता नहीं लग पाया है.

चमोली

By

Published : Sep 21, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 12:05 PM IST

चमोली:बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर एक मैक्स की गहरी खाई में गिरने की सूचना है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि मैक्स सवारियों को लेकर सैंजी गांव की ओर जा रही थी. तभी बीच रास्ते में चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और मैक्स गहरी खाई में जा गिरी. वहीं, राहगीरों ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

पढ़ें- जहरीली शराब कांडः पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी, ठेके से खरीदने के बाद करता था बिक्री

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान तीन शवों को खाई से निकाल लिया गया था, लेकिन अभी भी एक शव बरामद नहीं हुआ है. अंधेरे की वजह से दोनों शवों को बाहर निकालने में मुश्किल हो रही थी. प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 22, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details