उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, 3 दिन के लिए बाजार बंद

विकासखंड घाट में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद व्यापार संघ घाट ने 3 दिनों तक एहतियात के तौर पर पूर्ण रूप से बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है.

कोरोना के 4 नए मरीज
कोरोना के 4 नए मरीज

By

Published : May 25, 2020, 4:57 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:53 PM IST

चमोली:विकासखंड घाट में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद व्यापार संघ घाट ने 3 दिनों तक एहतियात के तौर पर पूर्ण रूप से दुकानदारों की आपसी सहमति के बाद बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसे में व्यापार संघ के निर्णय के बाद घाट बाजार पूरी तरह बंद रहा. इस दौरान व्यापार संघ द्वारा पूरे घाट बाजार को सैंनेटाइज भी किया गया.

बता दें कि, घाट क्षेत्र में दिल्ली से गांव लौटे 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिनको गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. घाट क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद व्यापार संघ घाट ने 3 दिनों तक व्यापारियों की राय पर बाजार बंद करने का निर्णय लिया था. जिसके कारण आज पूरी तरह बाजार बंद रहा.

कोरोना के 4 नए मरीज

पढें-उड़ान योजना : पूर्वोत्तर को प्राथमिकता, महाराष्ट्र में हवाई सेवा कल से

वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी का कहना है कि घाट क्षेत्र के जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें से कुछ लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि उनके द्वारा घाट बाजार में खरीदारी की गई थी. जिस कारण एहतियात के तौर पर आगामी तीन दिनों तक बाजार को बंद रखा गया है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details