चमोली: जिला अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक के साथ ही जिले के तीन अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके सिंह ने बताया कि चारों लोगों के सैंपल जांच के लिये लैब में भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी.
चमोली जिले में 2037 लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं. जबकि कर्णप्रयाग व कालेश्वर में आठ लोगों को सुविधा क्वारंटाइन में रखा गया है. अभी तक जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है.
पढ़े: COVID 19: रामनगर में 68 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, दिन में दो बार हो रहा मेडिकल चेकअप
सीएमओ डॉ. केके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के एक चिकित्सक की तबीयत खराब हो रही थी. उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत थी. साथ ही बाहर से आए तीन अन्य लोगों में भी यही शिकायत मिली. जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. चारों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.