चमोली:पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिह रावत शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर चमोली पहुंचे. उन्होंने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र हल्दापानी में भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं, जिसके बाद वह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.
तीरथ सिंह रावत ने आपदा प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही भूस्खलन जोन का स्थायी समाधान किया जाएगा, ताकि यहां निवास करने वाले परिवारों को आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े. इसके बाद सांसद ने छिनका, बोला, मायापुर, पीपलकोटी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही पीपलकोटी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की.