उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण की 'ठंड' से हरदा से बढ़ाई सियासी 'गर्मी', सरकार को घेरा - Former CM Harish Rawat reached Gairsain

पूर्व सीएम हरीश रावत आज गैरसैंण पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया .

former-cm-harish-rawat-targeted-bjp-government-after-reaching-gairsain
गैरसैंण की 'ठंड' से हरदा से बढ़ाई सियासी 'गर्मी'

By

Published : Dec 11, 2021, 10:27 PM IST

चमोली: आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण पहुंचे. यहां पहुंचकर हरीश रावत ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धाजंलि दी. जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को गैरसैंण में ठंड लगती है. यही कारण है कि यहां शीतकालीन सत्र नहीं करवाया गया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा हिमालय में अगर ठंड नहीं लगेगी को क्या हिंद महासागर में लगेगी?

आज कांग्रेस कार्यकर्ता भराड़ीसैंण में एकत्र हुए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भराड़ीसैंण में जुटने का मकसद देहरादून में हो रहे शीतकालीन सत्र का विरोध करना था. यहां हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार ठंड की वजह से भराड़ीसैंण में शीतकालीन सत्र करने से बचना चाह रही थी. कांग्रेस के नेताओं ने भराड़ीसैंण पहुंचकर भाजपा सरकार को यह संदेश दिया है कि भराड़ीसैण में कोई ठंड नहीं है. उन्होंने कहा बाजपा सरकार यहां के लोगों की उपेक्षा कर रही है.

गैरसैंण की 'ठंड' से हरदा से बढ़ाई सियासी 'गर्मी'

पढ़ें-IMA POP: सेना को मिले 319 जांबाज, राष्ट्रपति ने CDS बिपिन रावत को याद कर कहा- हमेशा ऊंचा रहेगा तिरंगा

हरीश रावत ने कहा भाजपा को सत्ता के नशे में हमारे पूर्वजों का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. हमारे पूर्वजों ने इसी ठंड में रहकर अपना जीवन यापन किया है. तमाम ऋषि मुनियों ने हिमालय पर इसी ठंड में तपस्या की है. यहां की महिलाएं इसी ठंड में हर कर अपने घर परिवार को चलाती हैं.

पढ़ें-CDS बिपिन रावत को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दी अपनी आवाज

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा पार्टी का यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. यहां पर प्रदेश के हर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आना था, लेकिन दुर्भाग्यवश सीडीएस बिपिन रावत का निधन हो गया, जिसके कारण इस कार्यक्रम को सूक्ष्म रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details