चमोली: आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण पहुंचे. यहां पहुंचकर हरीश रावत ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धाजंलि दी. जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को गैरसैंण में ठंड लगती है. यही कारण है कि यहां शीतकालीन सत्र नहीं करवाया गया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा हिमालय में अगर ठंड नहीं लगेगी को क्या हिंद महासागर में लगेगी?
आज कांग्रेस कार्यकर्ता भराड़ीसैंण में एकत्र हुए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भराड़ीसैंण में जुटने का मकसद देहरादून में हो रहे शीतकालीन सत्र का विरोध करना था. यहां हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार ठंड की वजह से भराड़ीसैंण में शीतकालीन सत्र करने से बचना चाह रही थी. कांग्रेस के नेताओं ने भराड़ीसैंण पहुंचकर भाजपा सरकार को यह संदेश दिया है कि भराड़ीसैण में कोई ठंड नहीं है. उन्होंने कहा बाजपा सरकार यहां के लोगों की उपेक्षा कर रही है.