उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा बदरी के धाम पहुंचे हरीश रावत, बोले- सरकार बनी तो देवस्थानम बोर्ड करेंगे भंग - badarinath dham pahunche harish rawat

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बदरीनाथ पहुंचे हैं. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मोक्ष धाम पहुंचे. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले देवस्थानम बोर्ड को भंग करेंगे.

Former CM Harish Rawat
Former CM Harish Rawat

By

Published : Nov 13, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 12:54 PM IST

चमोली:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. हरीश रावत और यशपाल आर्य ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. हरीश रावत ने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर उन्हें सरकार बनने पर देवास्थानम बोर्ड भंग करने का आश्वासन दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज सुबह हेलीकॉप्टर के जरिये बदरीनाथ धाम पहुंचे. यहां हेलीपैड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत और यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद कार के जरिये दोनों नेता हेलीपैड से भगवान बदरी विशाल के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 20 मिनट मंदिर के अंदर पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने सिंहद्वार पर भगवान बदरी विशाल का उद्गघोष कर फोटो भी खिंचवाए.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बदरीनाथ पहुंचे.

पढ़ें:पिथौरागढ़ में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी तो मिले दो नन्हें-मुन्ने, ये हुई बात

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धाम में पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों और हक हकूकधारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया कि अगर विधानसभा चुनाव-2022 में प्रदेश में उनकी सत्ता बनेगी तो देवस्थानम बोर्ड को भंग करना उनकी प्राथमिकताओं में होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी पौराणिक परंपराओं के खिलाफ नहीं चलती है.

इससे पहले हरीश रावत बीती 26 अक्टूबर को केदारनाथ धाम भी पहुंचे थे और बाबा केदार से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा था.

Last Updated : Nov 13, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details