चमोली: जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. चारों तरफ जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं. सूखे पेड़ों के बाद अब आग ने हरे भरे पेड़ों को भी अपने जद में ले लिया हैं. जंगल में लगी आग से क्षेत्र में संरक्षित प्रजाति के बांज, बुरांस के पेड़ों के साथ ही लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि देर शाम तक भी वन विभाग की टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची. वहीं, डीएफओ का कहना है कि अगर लाहपरवाही सामने आई तो संबंधित वन क्षेत्राधिकारियों को कार्यकाल में संबंद्ध करने के साथ-साथ फॉरेस्ट गार्डों को निलंबित किया जाएगा.
नंदानगर ब्लॉक के लांखी गांव के नखुना व कोपटरा के जंगल में दो दिनों से लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी है. वहीं, लंगासू के पास भी जंगलों में आग लगातार बढ़ती ही जा रही है. जंगल की आग से उठते धुंए से घाटी पट जाने से ग्रामीणों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी है. जंगल में लगी आग से वन्य जीवों को भी खतरा पैदा हो गया है.