उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद से पर्यटकों से गुलजार औली, व्यवसायियों को बंधी उम्मीद - chamoli auli snowfall updates

चमोली के औली में बर्फबारी के साथ ही पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

chamoli auli snowfall
बर्फबारी के बाद पर्यटकों के खिले चेहरे.

By

Published : Nov 19, 2020, 2:54 PM IST

चमोली: विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली बर्फबारी के बाद गुलजार है. खुशगवार मौसम और बर्फ गिरने के साथ यहां देश-विदेश से पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां पहुंचे पर्यटक औली की हसीन और बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. अब चारधाम यात्रा के संपन्न होने के बाद औली के स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को विंटर सीजन में पर्यटकों के औली पहुंचने को लेकर काफी उम्मीद है.

बर्फबारी के बाद पर्यटकों के खिले चेहरे.

चमोली के जोशीमठ विकासखंड स्थित औली उत्तराखंड के खूबसूरत शीतकालीन पर्यटक स्थलों में से एक है. हर साल लाखों पर्यटक औली का दीदार करने यहां पहुंचते हैं. औली में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद अब विश्व प्रशिद्ध हिम क्रीड़ास्थल एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगा है.

औली में बर्फबारी होने के साथ-साथ ऊपरी क्षेत्र गौरसो बुग्याल में करीब डेढ़ से 2 फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. बर्फबारी की खबर मिलते ही बदरीनाथ और जोशीमठ पहुंचे पर्यटकों ने औली की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. रोपवे और चीयर कार से काफी टूरिस्ट औली की बर्फीली वादियों का दीदार करने यहां पहुंचे हैं. उधर, बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें-CM ने किया पौड़ी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन, साहसिक खेलों को मिलेगी नई पहचान

लखनऊ से अपने परिवार संग औली पहुंचे पर्यटक हुसैन रिजवी बताते हैं कि वो मनाली, लेह घूम चुके हैं, औली को उन्होंने गूगल से खोजा. यहां पहुंचकर लगा कि सच में औली किसी जन्नत से कम नहीं है. हिमालय की इस प्राकृतिक सुंदरता का यहीं आकर लुत्फ उठाया जा सकता है.वहीं, एडवेंचर टूर ऑपरेटर संघ जोशीमठ के सचिव संतोष कुंवर कहते हैं कि औली गोरसों बुग्याल में हुई बर्फबारी से फिलहाल पर्यटक उत्साहित हैं. धार्मिक पर्यटन का सीजन पूरा होने के बाद अब शीतकालीन पर्यटन क्षेत्र में पर्यटक और व्यापार बढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details