उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: दुकान सहित पांच वाहनों में लगी आग, जांच में जुटा प्रशासन - Cars caught fire due to unknown reasons in tharali news

देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

fire
कार में लगी आग

By

Published : May 3, 2021, 8:51 AM IST

थराली: देवाल विकासखंड में अज्ञात कारणों से दुकान और वाहनों में आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मानमती गांव में खड़ी 4 कार और एक ट्राला सहित एक दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. सूचना पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात देवाल-सुयालकोट-खेता-मानमती मोटर मार्ग पर मानमती गांव में खड़े 5 वाहनों के साथ ही एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग से दलीप सिंह के दुकान के सामान के साथ ही पिंडर घाटी क्षेत्र के कई गांवों के विवाह के लिए रखे गए लाखों रुपए का सामना जलकर राख हो गया. जबकि रोड पर खड़ी 4 कारों और एक ट्राला भी आग लगने से राख हो गए. वहीं चनियाली के हेमंत गड़िया की कार को क्षति पहुंची है.

सूचना मिलते ही बोरागाड़ के राजस्व निरीक्षक नवल किशोर मिश्रा अपने सहयोगी देव सिंह दानू के साथ मानमती पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात दुकान और वाहनों में आग लग गई. घटनास्थल गांव के आबादी क्षेत्र से कुछ दूर होने के कारण नुकसान अधिक हुआ है. बताया कि घटना को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू भी घटनास्थल पहुंचे. जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

पढ़ें:उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़

देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. आग लगने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details