चमोली: उत्तराखंड में जगह-जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच बदरीनाथ नेशनल हाई-वे पर एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
बस पर बोल्डर गिरने से 6 लोगों की मौत. पढ़ें- पहाड़ पर आफत: चमोली में बादल फटा, पुलिया और प्राइमरी स्कूल का हिस्सा बहा
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाई-वे के लामबगड़ स्लाइडिंग जोन में बस के ऊपर एक बड़ा बोल्डर गिर गया. जिसमें दबने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. वहीं घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है.
बस में 13 यात्री सवार थे. यह हादसा लामबगड़ में मंगलवार सुबह नौ बजे हुआ. एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं. रेस्क्यू आपरेशन चालकर छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. घायलों यात्रियों को पांडुकेश्वर चिकित्सालय लाया गया है. चमोली डीएम स्वाति भदौरिया के अनुसार हादसे में 6 यात्रियों की मौत हुई है.
हादसे में घायल
- दर्शन सिंह पुत्र रघुबीर सिंह निवासी ग्राम बंगाली, घाट नन्दप्रयाग (परि- चालक)
- सुजान सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी थ्युला हरमनी, थराली (उम्र -53 वर्ष) (चालक)
- शैलेन्द्र शुक्ला पुत्र नरेन्द्र शुक्ला निवासी EC/78 D-11 मुंबई (महाराष्ट्र) (उम्र 40 वर्ष)
- प्रेम सागर पुत्र प्रहलाद प्रसाद निवासी गुमनी शिवांग (बिहार) (उम्र 42 वर्ष)
- जवाहर सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी थेंग जोशीमठ (उम्र 60 वर्ष)
- जितेंद्र प्रसाद गौड़ पुत्र नगदू प्रसाद निवासी गौड़ जिला देवरिया उत्तर प्रदेश (उम्र 40 वर्ष)
- रवि सिंह पुत्र राम लक्ष्मण सिंह निवासी महाराष्ट्र (उम्र 27 वर्ष)
- सूरज मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी मुम्बई महाराष्ट्र (उम्र 21 वर्ष)
मृतक
- राजू कुमार
- राजेश (38) पुत्र भागीरथ मिश्रा, R शिवाजी नगर, वार्ड 5 मोहल्ला वाकला, ब्रिज छत्रपति शिवाजी मार्ग, शांतिकुंज पूर्व मुम्बई.
- राकेश मिश्रा (39) पुत्र छोटे लाल, B2|1 शिवाजी नगर, वाकोला बुलसुइंग रोड शांतिकुंज पूर्व मुम्बई.
- सन्दीप मोगरे (39) शिवाजी नगर, वाकोला ब्रिज शांतिकुंज पूर्व मुम्बई.
- दुर्गा प्रसाद (24) साल पुत्र रविंद्र मोहरान निवासी कडालिबड़ी उड़ीसा.
- एक का पता नहीं चल पाया है.