उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड में सीजन की पहली बर्फबारी - Mini Switzerland venue snowfall in Chopta

उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से पहचाने जाने वाले विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. यहां बर्फबारी के सीजन में देश-विदेशों से हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. बर्फबारी को देखकर पर्यटकों सहित यहां के स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं.

snowfall
बर्फबारी

By

Published : Nov 16, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 2:43 PM IST

चमोली:उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से पहचाने जाने वाले विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी को देखकर पर्यटकों सहित यहां के स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. चोपता में एक फीट तक बर्फ जम चुकी है. साथ ही आसपास के इलाकों जैसे भुलकण और तुंगनाथ क्षेत्र में भी जमकर बर्फबारी हुई है, जोकि अभी भी जारी है.

उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड में सीजन की पहली बर्फबारी.

चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित चोपता हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के कारण विश्वभर में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. यहां बर्फबारी के सीजन में देश-विदेशों से हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं केदारनाथ से बदरीनाथ धाम में जाने वाले पर्यटक भी चोपता की ओर से बदरीनाथ जाने वाले मार्ग को ही प्राथमिकता देते हैं. ताकि चोपता के भी दीदार हो सकें. चमोली जनपद के मंडल क्षेत्र से रुद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ तक यह पूरा क्षेत्र 40 किलोमीटर जंगल का क्षेत्र है.

पढ़ें:देहरादून में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड

जोकि केदारनाथ सेंचुरी वाइल्ड लाइफ के अंतर्गत आता है. दोनों जनपदों की सीमा पर स्थित है हिल स्टेशन चोपता से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर भगवान तुंगनाथ का मंदिर भी है. स्थानीय लोगों के द्वारा यात्रियों और पर्यटकों के लिए यहां पर टैंट, हटों की भी व्यवस्थाएं की गई हैं. बर्फबारी के सीजन में यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक पहुंचते हैं.

Last Updated : Nov 16, 2020, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details