चमोली:सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई दिन रविवार को 10:30 बजे खुलेंगे. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट कपाट खोलने की तैयारियों में जुटा है. सेना के 40 जवान घांघरिया से आगे आस्था पथ से बर्फ हटा रहे हैं. इसी बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे की तस्वीरें (First picture of Hemkund Sahib) और जवानों के बर्फ हटाते हुए वीडियो भी सामने आए हैं. हेमकुंड साहिब से एक किलोमीटर पीछे तक सेना के जवानों ने आस्था पथ से बर्फ हटाकर पैदल मार्ग को आवाजाही लायक बना दिया है.
Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब की पहली तस्वीर आई सामने, आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटे सेना के जवान - चारधाम यात्रा 2022
22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट (doors of Hemkund Sahib) खोले जाने हैं. सेना के 40 जवान आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटे हैं. इस बीच हेमकुंड साहिब से गुरुद्वारे की पहली तस्वीरें सामने आई है.
![Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब की पहली तस्वीर आई सामने, आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटे सेना के जवान first picture of Hemkund Sahib](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15100022-thumbnail-3x2-yu222-33.jpg)
बीते दिनों ग्लेशियर टूटने की तस्वीर सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब (Sikh pilgrimage site Hemkund Sahib) पैदल यात्रा मार्ग से सामने आई थी. जहां एक पहाड़ी से भारी मात्रा में बर्फ पिघलते हुए दिखाई दे रही है और ग्लेशियर का कुछ हिस्सा इस तरह टूटा की पानी की तरह बर्फ बहती हुई दिखाई दी. हिमनद का यह वीडियो लोगों ने बना लिया.इस साल पिछले सालों की अपेक्षा आस्था पथ पर अधिक बर्फ है.
3 मई से होगा चारधाम यात्रा का आगाज: चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) की तिथियां घोषित हो चुकी हैं. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. इसके बाद केदारनाथ और फिर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन मां यमुनोत्री और मां गंगोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. उसके बाद द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे. वहीं श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई 2022 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खोले जाएंगे.