उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी गुफा के पास ब्रह्मवाटिका में खिला पहला ब्रह्मकमल, अब ब्लू पॉपी उगाने की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ पुनर्निर्माण ड्रीम प्रोजेक्ट में ब्रह्मवाटिका में पहला ब्रह्मकमल का फूल खिला है. इसके बाद केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारी खासे उत्साहित हैं.

First Brahmakamal in Brahmavatika
First Brahmakamal in Brahmavatika

By

Published : Jul 9, 2021, 5:13 PM IST

चमोली:केदारनाथ धाम में स्थापित की गई ब्रह्मवाटिका में पहला ब्रह्मकमल का फूल खिला है. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी खासे उत्साहित हैं. वाटिका में ब्रह्मकमल के साथ-साथ अन्य जड़ी-बूटियों व फूलों की पौध भी रोपित की गई थी, जिन पर भी इन दिनों फूल खिले हुए हैं.

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि पिछले साल केदारनाथ धाम में मोदी गुफा और भैरव मंदिर के पास ब्रह्मकमल वाटिका तैयार की गई थी, जिसमें ब्रह्मकमल की पौधों का रोपण किया गया था. इन दिनों मोदी गुफा के पास ब्रह्मकमल के फूल के साथ-साथ अन्य दुर्लभ जड़ी-बूटियों के भी फूल खिले हुए हैं.

ब्रह्मवाटिका में खिला पहला ब्रह्मकमल.

केदारनाथ वन प्रभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बाद अब वाटिका में ब्रह्मकमल के फूल खिलने लगे हैं. साथ ही केदारनाथ मंदिर के पास ही ब्रह्मवाटिका में ब्रह्मकमल की पौध रोपण करने के लिए तैयार की गई पौधशाला में भी ब्रह्मकमल के पौधे तैयार हो चुके हैं.

पढ़ें- फूलों की घाटी में खिला जापानी 'ब्लू पॉपी', देखने खिंचे चले आते हैं विदेशी सैलानी

उन्होंने बताया कि वन विभाग की योजना है कि दुर्लभ पुष्पों की श्रेणी में रखे गए जापानी ब्लू पॉपी के फूलों को भी धाम में उगाया जायेगा. धाम में ब्रह्म कमल के पौधों को उगाने के लिए बनाई गई पौधशाला में ब्लू पॉपी के पौधों को भी तैयार किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details