उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंदप्रयाग में मानसिक विक्षिप्त ने ठंड से बचने को जलाई आग, कई दुकानें जलकर हुईं खाक - चमोली में आग की घटना

नंदप्रयाग में नंदानगर जाने वाले मार्ग पर स्थित दुकानों में आग लग गई. आग लगने से कई दुकानें जल गईं. आग से लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, गोपेश्वर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

Fire Broke Out in Many Shops
नंदप्रयाग दुकानों में आग लगी

By

Published : Apr 6, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:14 AM IST

नंदप्रयाग में दुकानें जली.

चमोलीःआज तड़के नंदप्रयाग बाजार में स्थित दुकानों में भीषण आग गई. कई दुकानें आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गईं. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को बुझाने में नाकाम रहे. इसी बीच गोपेश्वर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नंदप्रयाग में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति कई दिनों से रह रहा था. ठंड से बचने के लिए वो नंदानगर जाने वाले मोटरमार्ग पर बनी दुकानों के आगे रात के समय आग जलाकर सोता था. बीती देर रात आग भड़क गई और नंदानगर जाने वाले मोटरमार्ग पर स्थित लकड़ी से बनी दुकानों ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते कई दुकानें इस आग की चपेट में आ गईं.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में सोफा गद्दों की दुकान में लगी भीषण आग, दो घंटे बाद पाया काबू

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जब तक गोपेश्वर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, तब तक कई दुकानें जल चुकी थीं. हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद ही आग को बुझाया जा सका. आग लगने से दुकानों के अंदर रखे सिलेंडर और लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया. उधर, प्रशासन की टीम की ओर से क्षति का आकलन किया जा रहा है.

नंदप्रयाग में आग से करीब आधा दर्जन दुकानों को क्षति पहुंची है. स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है. - कुलदीप सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक, चमोली कोतवाली

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details