उत्तराखंड

uttarakhand

Joshimath Forest Fire: हाथी पहाड़ पर लगी आग, खतरे में वन्य जीवों का जीवन

By

Published : Feb 20, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 1:45 PM IST

उत्तराखंड में वन विभाग दिसंबर महीने से ही फायर सीजन से निपटने के लिए तैयारी करता है. लेकिन हर बार इसका कोई फायदा नहीं मिलता है. इस बार भी ऐसा ही नजर आ रहा है. चमोली जिले में हाथी पहाड़ पर आग लग गई है. लेकिन वन विभाग की टीमें इस पर काबू पाने में सफल नहीं हो पाई हैं. हाथी पहाड़ जोशीमठ के पास नंदादेवी नेशनल पार्क में स्थित है.

Joshimath Forest Fire
हाथी पहाड़ पर आग

हाथी पहाड़ पर लगी आग

चमोली: फरवरी के महीने में जोशीमठ के नंदादेवी नेशनल पार्क स्थित हाथी पहाड़ पर भड़की आग अभी भी नहीं बुझ पाई है. अब आग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंच गई है. इससे कई हेक्टेयर वन संपदा जल गई है. अब आग हरे भरे जंगलों की ओर बढ़ने लगी है. आग बुझाने के लिए वन विभाग के द्वारा 55 सदस्यीय दल तैनात किया गया है.

हाथी पहाड़ पर भड़की आग: बीते रविवार को भी देर रात तक वन विभाग की 35 सदस्यीय टीम आग बुझाने में लगी रही, लेकिन रात तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टैया पुल के पास की पहाड़ी पर भी आग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंच गई हैं. दोनों जगहों पर आग ने बुझ पाने के कारण हाथी पहाड़ पर घुरड़, हिरन व अन्य जीव जंतु आग की भेंट चढ़ गए हैं. हालांकि यहां वन विभाग द्वारा आग बुझाने में के प्रयास किए जा रहे हैं.

आग बुझाने के लिए वन विभाग ने बनाई है 55 सदस्यीय टीम: नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी भूषण मर्तोलिया ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग के द्वारा पार्क प्रशासन और अन्य कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. लेकिन आग की लपटें तेज होने से कर्मचारी आग नहीं बुझा पाये. इससे यहां रातभर आग भड़कती रही. उन्होंने बताया कि हाथी पहाड़ पर सूखी घास अधिक है. यहां पेड़ और बड़े पौधे नहीं हैं. सूखी घास पर आग अधिक तेजी से फैल रही है. आग बढ़ने से वन्य जीव ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Forest Fire: सर्दी के मौसम में अल्मोड़ा के जंगल में लगी आग, बमुश्किल पाया काबू

Last Updated : Feb 20, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details