चमोली: सोशल मीडिया पर चमोली ज़िले में भूंकप को लेकर भ्रामक मैसेज वायरल किया जा रहा है. जिसके बाद डीएम के आदेश पर अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दरसअल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जनपद चमोली में 24 घंटे में रिएक्टर स्केल पर 8.5 तीव्रता का भूंकप आने का फेक मैसेज वायरल किया जा रहा है. इसमें बताया गया है कि इसका केन्द्र पिथौरागढ़ होगा और चमोली जिले में भारी नुकसान की आंशका है. सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही भूकम्प की यह सूचना पूरी तरह भ्रामक व निराधार है.