चमोली:प्रदेश सरकार की बहुद्देशीय योजना के तहत इन दिनों गांव-गांव में मछली पालन का कार्य किया जा रहा है. जनपद चमोली के कई गांवों में भी काश्तकार तालाब बनाकर ट्राउट मछली का पालन कर रहे हैं. लेकिन ट्राउट फिश की बिक्री के लिए स्थायी बाजार न होने के कारण काश्तकार निराश भी हैं. काश्तकारों का कहना है कि ट्राउट मछली की बिक्री के लिए स्थायी बाजार न होने के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पहाड़ों में किसानों की अधिक आय अर्जित हो इसके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा ट्राउट फिश के पालन पर जोर दिया जा रहा है. जिसके लिए गांव गांव में मत्स्य विभाग के द्वारा मछली तालाब बनाने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है. चमोली में सरकारी योजना का लाभ लेते हुए कई काश्तकारों ने गांव गांव में मछली तालाब बनाकर ट्राउट फिश का उत्पादन भी किया, लेकिन ट्राउट फिश की बिक्री के लिए स्थाई बाजार न होने के कारण काश्तकारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है.