चमोली:कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पौराणिक सांस्कृतिक और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि को उजागर करने वाले गौचर मेले का आयोजन नहीं होगा. आजादी के पहले से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गौचर मेला प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर 14 नवंबर को गौचर के क्रीड़ा मैदान में प्रशासन के द्वारा आयोजित किया जाता था.
चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मेले का आयोजन करना संभव नहीं है. लिहाजा, गौचर मेले के लिये किया जाने वाला जिला स्तर पर शासकीय अवकाश अब 12 नवंबर को धनतेरस के दिन किया जाएगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों की एडवाइजरी के तहत सावधानी बरतने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपेक्षा की गई है.