उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह की याद में महोत्सव का आयोजन, सीएम ने की पांच लाख की घोषणा - नारायणबगड़ में मेला

चमोली में विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह नेगी के सम्मान में उनके पैतृक गांव कफारतीर में शौर्य महोत्सव आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र ने कई घोषणाएं की.

विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह की याद में महोत्सव का आयोजन.

By

Published : Nov 24, 2019, 7:34 AM IST

चमोली: नारायणबगड़ के कफारतीर में प्रथम विश्व युद्ध के विक्टोरिया क्रॉस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दरबान सिंह नेगी की याद में शौर्य महोत्सव आयोजित किया गया. इस मेले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की. जहां उन्होंने हर साल मेले के आयोजन के लिए 5 लाख देने की घोषणा की.

विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह की याद में महोत्सव का आयोजन.

कफारतीर में विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी की स्मृति मेले के आयोजन को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बधाई दी. सीएम त्रिवेंद्र ने मेले को राजकीय मेला घोषित कर हर साल 5 लाख देने की घोषणा की.

पढ़ें:लोहाजंग मेले में पहुंचे CM त्रिवेंद्र, बोले- VC दरबान सिंह का पैतृक आवास बनेगा म्यूजियम

मेले में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को लेकर कहा कि जिस देश में वीरों की पूजा नहीं होती, वह देश अधिक समय तक आजाद नहीं रह सकता. सीएम त्रिवेंद्र ने प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी के पैतृक आवास का जीर्णोद्वार करने और सैनिकों के मेडलों को रखने के लिए म्यूजियम बनाने की बात कही.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राइका रैस चोपता में 4 अतिरिक्त कक्षा कक्ष भी बनाने की घोषणा. साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए समिति की मांगो को भी पूरा करने का भरोसा दिया. सीएम ने कहा कि गावं क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क, संचार, बिजली, पानी राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. जिसको लेकर राज्य सरकार को केंद्र से 7 पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details