उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विस्फोटकों से भरे वाहन ग्रामीणों के लिए बने खतरा, जरा सी चूक जान पर पड़ सकती है भारी - आबादी पर खतरा

साल 2003 से क्षेत्र में विस्फोटकों से कंपनी के द्वारा सुरंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन आजतक कंपनी की ओर से इन विस्फोटों के लिए किसी तरह का भंडार गृह का निर्माण नहीं किया गया है. जिसके चलते यहां एक बड़ी आबादी को जान माल का खतरा बना हुआ है.

विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना

By

Published : May 22, 2019, 9:31 PM IST

Updated : May 23, 2019, 1:17 AM IST

चमोली:जिले के पीपलकोटी में टीएचडीसी ने टनल निर्माण कार्य के लिए विस्फोटक सामग्री से भरे ट्रकों को आवासीय कॉलोनी के पास लावरिस हालत में छोड़ रखा है. यहां टीएचडीसी की ओर से विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना पर काम कर रही हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भंडारगृह न होने के चलते विस्फोटक से भरे इन ट्रकों को आबादी वाले इलाके में पार्क किया हुआ है. जो ग्रामीणों के लिए एक बड़ा खतरा बने हुए है. ऐसे में जरा सी लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

विस्फोटकों से भरे वाहन ग्रामीणों के लिए बने खतरा.
बता दें कि THDC की ओर से पर हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से टनल निर्माण कार्य जोरों पर किया जा रहा है. ऐसे में निर्माणाधीन टनलों के अंदर चट्टानों को विस्फोटकों के द्वारा तोड़ा जा रहा है. वहीं, टनल साइट पर ही विस्फोटकों से भरी गाड़ियों को पार्क किया जा रहा है. जबकि, कायदे से इन विस्फोटकों के लिए आबादी से दूर अलग से भंडार गृह स्थापित किया जाता है. बावजूद इसके निर्माणाधीन कंपनी की ओर से नियमों को ताक पर रखकर इन विस्फोटकों से भरे वाहनों को आवासीय कॉलोनी के पास पार्क किया गया है. जिससे कारण यहां कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा में पहुंचे 3783 विदेश श्रद्धालु, सबसे ज्यादा इस देश के नागरिक हैं शामिल

स्थानीय निवासी और परियोजना प्रभावित नरेंद्र पोखरियाल का कहना है कि साल 2003 से क्षेत्र में विस्फोटकों से कंपनी के द्वारा सुरंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन आजतक कंपनी की ओर से इन विस्फोटों के लिए किसी तरह का भंडार गृह का निर्माण नहीं किया गया है. जिसके चलते यहां एक बड़ी आबादी को जान माल का खतरा बना हुआ है. वहीं, सुरंग निर्माण के दौरान विस्फोटकों से होने वाले धमकों के कारण क्षेत्र के कई घरों में दरारें पड़ चुकी है.

वहीं, इस मामले में THDC के परियोजना प्रबंधक यूके सक्सेना का कहना है कि विस्फोटक सामग्री भंडारण के लिए आबादी से दूर भंडार कक्ष का निर्माणाधीन है, लेकिन बरसात के मौसम में संपर्क मार्ग टूट जाने के कारण निर्माणाधीन भंडार कक्ष का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जल्द ही भंडार कक्ष का निर्माण कार्य पूरा होते ही विस्फोटक सामग्री को भंडार कक्ष में स्थान्तरित कर दिया जाएगा.

बहरहाल, इन दिनों सूबे के जंगल आग से धधक रहे है. पहाड़ों पर जगह-जगह आग लग रही है. साथ ही कंपनी ने जहां विस्फोटकों से भरे ट्रकों को पार्क किया है वहां पास में ही जंगल है. ऐसे में जंगल में लगी आग की हल्की सी चिंगारी अगर विस्फोटकों से भरी गाड़ी तक पहुंचती है तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. आलम ये है कि कंपनी ने इन विस्फोटकों से भरी गाड़ियों के पास अग्निशमन उपकरण के इंतजाम भी नहीं किया हुआ है.

Last Updated : May 23, 2019, 1:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details