उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में निकाली तरकीब, खेत से घर पहुंचायी जा रही हैं सब्जियां - नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती

थराली नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बीना नेगी की पहल से काश्तकारों का स्थानीय उत्पादन और सब्जियां सीधे नगर क्षेत्र में पहुंच रही हैं. इस पहल का जनता ने भी पूर्ण समर्थन किया है.

farmers during lockdown
सीधे लोगों तक पहुंचाया जा रहा काश्तकारों का उत्पाद.

By

Published : Apr 14, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 7:24 PM IST

थराली: लॉकडाउन के बीच नगर पंचायत थराली में इन दिनों स्थानीय काश्तकारों के उत्पाद, सब्जियों को खरीदकर नगर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. अधिशासी अधिकारी बीना नेगी की पहल से काश्तकारों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिल सकेगा.

खेत से घर पहुंचायी जा रही हैं सब्जियां

थराली नगर पंचायत काश्तकारों से अब जैविक सब्जियां खरीदकर आम लोगों को बेचने का काम करेगी. लॉकडाउन के कारण काश्तकार अपने उत्पादों और सब्जियों को बाजार में नहीं बेच पा रहे हैं. जिनकी मदद के लिए थराली नगर पंचायत आगे आयी है.

पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, श्रद्धालु करेंगे ऑनलाइन दर्शन

नगर पंचायत क्षेत्र में नगर वासियों को मंडी के भाव से भी कम दाम पर शुद्ध जैविक सब्जियां उपलब्ध करा रही है. नगर पंचायत थराली ने सभी काश्तकारों से अपील की है कि यदि कोई काश्तकार अपने उत्पादन को बाजार में नहीं बेच पा रहा है तो वे नगर पंचायत से संपर्क कर सकते हैं.

थराली नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने कहा कि नगर पंचायत की इस पहल का बाजार क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं से भी अपील की है कि वे नगर पंचायत से बिक्री हेतु काश्तकारों की उत्पादित शुद्ध जैविक सब्जियों की खरीद कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 14, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details