चमोली: नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करवाने की मांग को बीते 3 महीनों से आंदोलनकारी करते आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग इस मांग को लेकर पिछले 3 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. इस बात का संज्ञान लेते हुए सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जल्द सड़क चौड़ीकरण करवाने की बात कही है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार के मुख्यमंत्री सिर्फ हवा हवाई बातें कह रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदेश में जितनी भी सरकारें बनी उनके कार्यकाल में मात्र सड़क चौड़ीकरण की बात ही कही गई, लेकिन किसी ने भी ये काम करवाने की जहमत तक नहीं उठाई. ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर सड़क कितनी चौड़ी करवाई जाएगी. भूख हड़ताल पर बैठे मोहन सिंह भंडारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग सड़क को डेढ़ लेन चौड़ी करवाने की है. जबकि विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि उक्त मोटरमार्ग का चौड़ीकरण नहीं करने की बात कही जा रही है.