उत्तराखंड

uttarakhand

CM के आश्वासन के बाद भी क्यों भ्रमित हैं नंदप्रयाग-घाट के लोग, पढ़िए ये खबर

By

Published : Mar 17, 2021, 8:04 AM IST

सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोग पिछले 3 माह से आंदोलन कर रहे हैं. इस बात का संज्ञान लेते हुए वर्तमान सीएम तीरथ ने जल्द सड़क चौड़ीकरण की बात कही है. वहीं, लोगों का कहना है कि ये अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि सड़क कितनी चौड़ी करवाई जाएगी.

Chamoli
लोगों ने की सड़क चौड़ीकरण की मांग

चमोली: नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करवाने की मांग को बीते 3 महीनों से आंदोलनकारी करते आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग इस मांग को लेकर पिछले 3 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. इस बात का संज्ञान लेते हुए सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जल्द सड़क चौड़ीकरण करवाने की बात कही है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार के मुख्यमंत्री सिर्फ हवा हवाई बातें कह रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदेश में जितनी भी सरकारें बनी उनके कार्यकाल में मात्र सड़क चौड़ीकरण की बात ही कही गई, लेकिन किसी ने भी ये काम करवाने की जहमत तक नहीं उठाई. ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर सड़क कितनी चौड़ी करवाई जाएगी. भूख हड़ताल पर बैठे मोहन सिंह भंडारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग सड़क को डेढ़ लेन चौड़ी करवाने की है. जबकि विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि उक्त मोटरमार्ग का चौड़ीकरण नहीं करने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर प्राथमिकता, कुंभ में क्राउड मैनेजमेंट हो पुख्ता: CM रावत

वहीं, क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर नई सरकार से उम्मीद जगी है कि सड़क चौड़ीकरण का काम अवश्य करवाया जाएगा. उधर देहरादून पहुंचे आंदोलनकारी चरण सिंह नेगी ने बताया कि चमोली के बीजेपी जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में सीएम तीरथ से मुलाकात हुई है. लेकिन सड़क को डेढ़ लेन की मांग पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सिर्फ चौड़ीकरण और डामरीकरण की ही बात कही है. फिलहाल अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सड़क कितनी चौड़ी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details