चमोली:मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर पहाड़ी से कार के ऊपर बोल्डर गिरने से कार चालक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक नगर पंचायत पोखरी में ईओ पद पर तैनात था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा.
गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर पहाड़ी से कार पर गिरा बोल्डर, ईओ की मौत
पर्वतीय अंचलों में लगातार हो रही बारिश जानलेवा साबित हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. वहीं, गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर पहाड़ी से कार के ऊपर बोल्डर गिरने से नगर पंचायत ईओ की मौके पर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक ऑल्टो कार गोपेश्वर से पोखरी जा रही है. इस दौरान हापला गांव के पास अचानक पहाड़ी से बोल्डर कार के ऊपर गिर गया. बता दें कि कार में चार में लोग सवार थे. तीन लोगों ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर जान बचाई. जबकि, कार चला रहे ईओ नंदराम तिवाड़ी कार में ही फंस गए. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. नंदराम तिवाड़ी नगर पंचायत पोखरी में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. जो रविवार को अपने घर गोपेश्वर आए हुए थे. सोमवार सुबह वह अपने घर गोपेश्वर से पोखरी जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ.
पढ़ें:रुद्रप्रयाग: बोल्डर गिरने से दो घटनाओं में दो लोगों की मौत
बता दें कि, कर्णप्रयाग-कपीरी मोटरमार्ग पर भी सोमवार सुबह एक कार के ऊपर चट्टान टूटकर गिर गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वाहन में तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो लोग घायल हो गए. घायलों का सीएचसी कर्णप्रयाग में उपचार चल रहा है.