चमोली:ग्वालदम-थराली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सड़क का पुश्ता ढहने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्रियों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भूस्खलन के चलते बैनोली सहित कई जगहों में आवासीय मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है.
मंगलवार रात हुई भारी बारिश से नासिर बाजार के समीप भूस्खलन और पेड़ गिरने से बीआरओ का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही विद्युत लाइन भी टूट गई. बैनोली गांव में बने एक महीने पहले पुश्ते के ढहने से गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. रास्ते के किनारे लगी सोलर लाइट को नुकसान हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे आवासीय मकानों को भी पुश्ता ढहने से खतरा बना हुआ है.