उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिलासू में अलकनंदा नदी पर बनेगा एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म, रिवर बीच होगा विकसित - Elevated glass platform on alaknanda river

चमोली जिला प्रशासन की पहल पर पर्यटन विभाग ने अलकनंदा नदी के किनारे स्थित जिलासू क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहा है. जिसके तहत अलकनंदा नदी पर एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म स्थापित करने की तैयारी की है.

chamoli news
chamoli news

By

Published : Jan 4, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 8:20 PM IST

चमोली:जिला प्रशासन धार्मिक गतिविधियों के साथ ही जिले में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है. ज़िला प्रशासन की पहल पर पर्यटन विभाग द्वारा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लंगासू के पास अलकनंदा नदी के किनारे स्थित जिलासू क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार किया है. पर्यटन विभाग द्वारा जिलासू में अलकनंदा पर एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म स्थापित करने की तैयारी है. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

वहीं चमोली जिला प्रशासन ने प्राकृतिक सौंदर्य से भरे स्थानों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. इसके पीछे प्रशासन का उद्देश्य जिले में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को यहां की आवोहवा से रूबरू कराना और पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ेंःपढ़ें-अब संन्यासी और वैष्णव अखाड़े में ठनी, हरि गिरि पर असंवैधानिक रूप से पद पर काबिज होने का आरोप

वहीं चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि, जिलासू में अलकनंदा नदी पर करीब आठ मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म स्थापित किया जाएगा. साथ ही यहां रिवर बीच भी विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटकों को रात्रि विश्राम के लिए होम-स्टे की सुविधा के लिए जिलासू में बाखली सरकारी होम-स्टे पूर्व में ही तैयार किया जा चुका है. साथ ही लंगासू में आयुर्वेद का पंचकर्म सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिसका कार्य भी शुरू हो चुका है.

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के साथ ही कुछ चुनिंदा धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर हर वर्ष लाखों तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचते हैं. उन्हें नए और अनछुए स्थलों से रूबरू कराने के उद्देश्य से जिलासू और लंगासू क्षेत्र को विकसित करने की योजना है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details