चमोलीःजिला अस्पताल गोपेश्वर में डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग महिला के कूल्हे का ऑपरेशन किया है. पहली बार जिला अस्पताल में इस तरह के जटिल ऑपरेशन किया गया है. जिला अस्पताल में तैनात आर्थोपैडिक सर्जन डॉक्टर पन्नालाल की निगरानी में यह ऑपरेशन करीब साढ़े तीन घंटे तक चला. ऑपरेशन के बाद महिला तरह से स्वस्थ है.
जिला अस्पताल गोपेश्वर के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अलिंद पोखरियाल ने बताया कि एक महीने पहले चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के कोठियाल सैण तिलफरा की छूमा देवी पत्नी स्व. श्यामदास (उम्र 80 वर्ष) का गिरने से कूल्हा टूट गया था. जिसके बाद महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने कूल्हा बदलने की योजना बनाई. इसी कड़ी में आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर पन्नालाल और निश्चेतक गौरव रूंगटा और उनकी टीम ने सफलता कूल्हे की सर्जरी कर दी.
ये भी पढ़ेंःगोपेश्वर में महिला के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर, डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन को दिया अंजाम