उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: फिर महसूस हुये भूकंप के झटके, एक महीने में तीसरी बार डोली धरती - चमोली न्यूज

दिसंबर महीने में उत्तराखंड में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इससे पहले 8 और 20 दिसंबर को दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है.

Chamoli
भूकंप

By

Published : Dec 24, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 9:24 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का एहसास होते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए. भूकंप मंगलवार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर आया था. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की तीव्रता 4.5 रिक्टर स्केल थी.

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र बताया जा रहा है. चमोली में ये एक महीने के अंदर दूसरा झटका है जबकि उत्तराखंड में तीसरा झटका. इससे पहले बीती 8 दिसंबर को चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. वहीं, 20 दिसंबर शाम करीब 5.09 बजे भी दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे तब देहरादून से सटे इलाकों में धरती हिली थी. उस समय भी भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश ही था.

Last Updated : Dec 24, 2019, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details