उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: चमोली में महसूस किये गए भूकंप के झटके - Dewal

उत्तराखंडज के कुछ इलाकों में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं. देर रात करीब 2 बजे के आसपास चमोली, कर्णप्रयाग, जोशीमठ और देवाल में भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने में करीब 3.6 मापी गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 12, 2019, 8:59 AM IST

चमोली: देर रात करीब 2 बजे चमोली और उसके आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गए. ऐसे में लोग दशहत में अपने घरों के बाहर निकल आए. वहीं, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने में 3.6 मापी गई. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र की मानें तो इस भूकंप से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें गुरुवार रात को करीब 2 बजे चमोली, गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, देवाल और घाट क्षेत्र में भूकंप झटके महसूस किये गए. वहीं, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने में करीब 3.6 मापी गई. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र चमोली ही था. बहरहाल, भूकंप से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.

भूकंप के लिहाज से समूचा उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है. राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं. जबकि उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details