चमोली: बदरीनाथ धाम सहित चमोली जिले में अन्य छोटे बड़े मंदिर सूर्य ग्रहण के चलते आज रात 10 बजे से बंद रहेंगे, इस दौरान मंदिर में लगने वाला भोग व पूजा भी बंद रहेगी. जानकारों के अनुसार, ग्रहण विदेशों के साथ-साथ भारत में भी देखा जा सकेगा. साथ ही बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि ग्रहणकाल के दौरान बुजुर्गों और बच्चों को छोड़कर अन्य लोगों को भोजन आदि करने से भी बचना चाहिए.
सूर्य ग्रहण के चलते 21 जून को बंद रहेंगे बदरीधाम के कपाट
बदरीनाथ धाम सहित चमोली जिले में अन्य छोटे बड़े मंदिर सूर्य ग्रहण के चलते आज रात 10 बजे से बंद रहेंगे, इस दौरान मंदिर में लगने वाला भोग व पूजा भी बंद रहेगी.
सूर्य ग्रहण के चलते 21 जून को बंद रहेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
पढ़े-महाराष्ट्र से 173 प्रवासियों को लेकर उत्तराखंड पहुंचा विशेष विमान
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा, लेकिन उसका सूतक 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगा. जिसे सूड़ामणी ग्रहण भी कहते हैं. सूतक शनिवार रात 10 बजकर 25 मिनट से शुरू हो जाएगा और रविवार दोपहर 1 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. 21 जून को दोपहर 2 बजे के बाद ही मंदिर परिसर में साफ सफाई की जाएगी फिर उसके बाद ही पूजा अर्चना शुरू होगी.