उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में पेयजल की किल्लत, माणा और बामणी गांव के लोग टैंकरों से बुझा रहे प्यास

बदरीनाथ धाम के समीप माणा गांव में ऑलवेदर रोड के तहत हुई हिल कटिंग से जगह-जगह पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. फिलहाल प्रभावित गांव में टैंकरों से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है. जल संस्थान की तरफ से कहा गया है कि क्षतिग्रस्त पाइप को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.

पानी की समस्या से जूझ रहे हैं माणा गांव के लोग
पानी की समस्या से जूझ रहे हैं माणा गांव के लोग

By

Published : Jun 9, 2021, 2:57 PM IST

बदरीनाथ: इन दिनों बदरीनाथ धाम के समीप माणा गांव, धनतोली हेलीपेड, मुख्य बाजार और पुरानी रोड क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से यहां पानी की समस्या बनी हुई है. लोगों का कहना है कि ऑलवेदर रोड के तहत हुई हिल कटिंग से जगह-जगह पेयजल लाइन टूट गई है, जिसके कारण यह समस्या बनी हुई है.

लोगों को प्यास बुझाने के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा.

बदरीनाथ में पानी की समस्या

स्थानीय सोनू बडवाल और कुशल डांगला ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगी एक कंपनी के टैंकर से क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढ़ें: बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित पुश्ता ध्वस्त, काम की गुणवत्ता पर उठे सवाल

जल संस्थान के अभियंता ने दी जानकारी

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार नैरवाल ने बताया कि वह बीते शनिवार को बदरीनाथ धाम का दौरा करके आये हैं. उनका कहना है कि मंदिर परिसर के आसपास पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन आसपास के गांवों में सप्लाई होने वाली पेयजल लाइन एनएच के निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे शीघ्र दुरुस्त कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details