चमोलीः गैरसैंण क्षेत्र के एक गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद व्यापार संघ ने 31 मई तक एहतियातन बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. आज गैरसैंण बाजार में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं.
बता दें कि, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन गैरसैंण में दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद व्यापारियों ने पूरी तरह से दुकानों को बंद रखा है.
ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन से नैनीताल में एडवेंचर स्पोर्ट्स का कारोबार ठप
व्यापारियों का कहना है कि उनका यह स्वैच्छिक लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. इससे बाजारों में अनावश्यक भीड़ नहीं जुटेगी. अभी तक बाहर से गांव आए प्रवासी भी बाजारों में खरीदारी कर रहे थे, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था.
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज चल रहा है. उसके संपर्क में आए परिजनों को गैरसैंण स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हालत में सुधार है.