उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: नशा मुक्ति के खिलाफ चलाया गया जागरुकता अभियान. बच्चों को दिलाई शपथ - राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी थराली न्यूज

राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी में नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई.

राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी थराली समाचार , government inter college lolti tharali updates
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान.

By

Published : Jan 16, 2020, 10:43 PM IST

थराली:गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी में नशा मुक्ति के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया. यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान और न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिस्ता बानो की उपस्थिति में इस जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया था. इस मौके पर छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गयी.

नशामुक्ति के खिलाफ चलाया गया जागरुकता अभियान.

इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिस्ता बानो ने कहा कि नशा व्यक्ति ही नहीं अपितु समाज को भी बर्बाद करता है और जिस प्रकार से युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, वह बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि हम सभी प्रकार के नशे की आदतों से दूर रहें. उन्होंने इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई.

वहीं, बार एसोसिएशन के सदस्यों ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान समय में नौनिहालों के बीच नशा की प्रवृत्ति खूब फल फूल रही है. नए-नए तरीके के नशे बाजार में उपलब्ध हैं, जिसके प्रभाव में आकर युवा अवसाद में रहते हैं. ऐसे में नशे के खिलाफ इस जंग में सभी को आगे आना होगा.

यह भी पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड विधेयक को लेकर फिर सड़कों पर उतरे तीर्थ पुरोहित, PM मोदी से दखल की मांग

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी के प्रधानाचार्य दुर्गापाल रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव को लेकर आहूत इस जागरुकता शिविर का निश्चित ही छात्र छात्राओं को फायदा मिलेगा और नशामुक्ति के लिए छात्र-छात्राएं भी समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे .

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details