चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath National Highway) पर जोशीमठ के पास तेज रफ्तार डंपर करीब मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई. शव के रेस्क्यू करने में एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जोशीमठ में डंपर गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक डंपर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर (Chamoli dumper accident) गया. इस हादसे में ड्राइवर की जान चली (Driver Died in road accident) गई.
पुलिस ने मुताबिक, चमोली के जोशीमठ चुंगी के पास एक डंपर हादसे का शिकार (Chamoli dumper accident) हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. खाई गहरी होने की वजह से एसटीआरएफ की टीम को नीचे पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जबतक टीम नीचे पहुंचती तबतक डंपर का ड्राइवर दम तोड़ चुका (Driver Died in road accident) था.
ये भी पढ़ेंःसड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बस ने कुचला, दर्दनाक मौत
वहीं, एसडीआरएफ की टीम ड्राइवर के शव को रेस्क्यू कर ऊपर ले आई और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस की मानें तो डंपर जोशीमठ से चमोली की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में चुंगी के नजदीक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और डंपर बेकाबू होकर सीधे खाई में (Driver dies after dumper falls into ditch) जा गिरा. इस हादसे में डंपर के परखच्चे उड़ गए.