चमोली: जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर भापकुंड के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद तपोवन चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जोशीमठ भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डंपर मलारी से जोशीमठ की तरफ आ रहा था. तभी भापकुंड के पास डंपर अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में चालक बैशाख सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.