थराली: चमोली के थराली के नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटरमार्ग पर रैंगांव के पास तालोड़ बैंड पर एक ट्रोला दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रोला चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटरमार्ग पर रैंगांव के पास तालोड़ बैंड पर ट्रोला अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक सुरेशानंद भारद्वाज उम्र (55 वर्ष) पुत्र बच्चीराम भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य शख्स गोविन्द सिंह पुत्र हरपाल सिंह काशीपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया.