उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बेकाबू कार खाई में गिरी, ड्राइवर की मौके पर ही मौत - चमोली सड़क हादसा

चमोली में नंदप्रयाग-देवखाल मोटर मार्ग पर तेज रफ्तार बेकाबू कार खाई में गिर गई. इस सड़स हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई.

Chamoli road accident
चमोली सड़क हादसा

By

Published : Dec 4, 2021, 6:05 PM IST

चमोली: नंदप्रयाग-देवखाल मोटर मार्ग पर सोनला के डांग गदेरे के पास शनिवार को तेज रफ्तार बेकाबू कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकाला. टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा दिया. जानकारी के मुताबिक, सोनला निवासी देवेंद्र (25) नंदप्रयाग से देवखाल की ओर जा रहा था. तभी सोनला के पास बेकाबू कार खाई में गिर गई.

पढ़ें-'देवभूमि का आशीर्वाद लेकर चलता जाता हूं...मैं धन्य-धन्य हो जाता हूं'

दुर्घटना की सूचना मिले पर नंदप्रयाग चौकी से पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर देवेंद्र को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details