थराली: नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में थराली-देवाल मोटरमार्ग (Tharali-Dewal road) के किनारे बनी नालियां क्षतिग्रस्त हैं. नाली का पानी सड़कों में आने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय व्यापारियों, राहगीरों और वाहन चालकों को इससे सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारी को शिकायत की, लेकिन अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
बता दें कि, लोक निर्माण विभाग ने थराली-देवाल मोटरमार्ग पर नालियां तो बनाई, लेकिन बनाने के बाद कभी नालियों की सुध नहीं ली. इन क्षतिग्रस्त नालियों में जलभराव, गंदगी और कूड़ा करकट भरने से दुर्गंध आ रही है. जिससे लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. इसके बावजूद नगर पंचायत इन नालों की सफाई नहीं करवा रहा है. लोक निर्माण विभाग भी इन बंद पड़ी नालियों की निकासी खुलवाने की जहमत नहीं उठा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष है.