उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच ग्रीष्मकाल के लिए खुले भगवान रुद्रनाथ के कपाट - लॉकडाउन में भगवान रुद्रनाथ न्यूज

लॉकडाउन के बीच 20 लोगों की उपस्थिति में भगवान रुद्रनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए.

lord rudranath in lockdown news, लॉकडाउन में भगवान रुद्रनाथ न्यूज
खोले गए भगवान रुद्रनाथ के कपाट.

By

Published : May 19, 2020, 1:11 PM IST

चमोली: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के बाद रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के लिए महाभिषेक का पाठ किया गया.

खुल गए भगवान रुद्रनाथ के कपाट.

कपाट खुलने के दौरान मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था. इन दिनों पनार बुग्याल से आगे रुद्रनाथ तक आस्था पथ पर पूरी तरह बर्फ ही बर्फ जमी हुई है. कई जगहों पर ग्लेशियरों के ऊपर से 16 किलोमीटर चलकर भक्तों ने भगवान की डोली को रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें-विकास और धरोहर में जंग: ऐसा गांव जहां सड़क का हो रहा विरोध, जानिए पूरी कहानी

बता दें कि बीते साल और इस साल के शुरुआती दौर में हुई बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में अभी तक भी बर्फ नहीं पिघल पाई है. मंदिर के आसपास भी अभी तक बर्फ ही बर्फ है. हालांकि रुद्रनाथ भगवान के कपाट खुलने और डोली को रुद्रनाथ तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों और प्रशासन के द्वारा रास्तों से बर्फ हटाकर रुद्रनाथ तक आस्था पथ को आवाजाही लायक बनाया गया था.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण रुद्रनाथ की डोली के साथ महज 20 लोग ही सरकारी अनुमति से रुद्रनाथ पहुंच पाए थे. ऐसे में फिलहाल लॉकडाउन के कारण रुद्रनाथ सहित अन्य धर्मिक स्थलों पर भक्तों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details