उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर में महिला के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर, डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन को दिया अंजाम - महिला के पेट से 5 किलो का ट्यूमर

चमोली जिले के जिला अस्पताल गोपेश्वर में डॉक्टरों ने एक महिला की जान बचाई है. डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बुजुर्ग महिला के पेट से 5 किलो का ट्यूमर निकाला है. जिसके बाद महिला स्वस्थ हो गई है. महिला को बीते 5 सालों से पेट दर्द की शिकायत थी. अब जाकर महिला को राहत मिल पाई है.

Doctors Removed 5 kg tumor from woman stomach
महिला के ट्यूमर का ऑपेरशन

By

Published : Mar 28, 2023, 7:13 PM IST

चमोलीः जिला अस्पताल गोपेश्वर में आज एक बुजुर्ग महिला के पेट से 5 किलो का ट्यूमर निकला है. जिसे डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक बाहर निकाला. पेट से ट्यूमर निकलने के बाद महिला की हालत सामान्य हो गई. यह ऑपरेशन जिला अस्पताल गोपेश्वर में तैनात सर्जन ललित चंद्र पुनेठा के नेतृत्व में किया गया.

जिला अस्पताल गोपेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अलिंद पोखरियाल ने बताया कि जिस महिला का ऑपरेशन हुआ, उसका नाम सीता देवी (उम्र 73 वर्ष) है. महिला दशोली ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव गौणा की रहने वाली है. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ललित चंद्र पुनेठा ने बताया कि महिला के पेट में करीब 5 सालों से ट्यूमर पल रहा था. जिसके कारण उसकी तबीयत बिल्कुल नाजुक हो गई थी, लेकिन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद सीता देवी सामान्य हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःमहिला की सांस वाली नली में फंसा 5 सेमी लंबा जिंदा जोंक, डॉक्टरों ने ऐसे निकाला

बताया जा रहा है कि गौणा गांव के स्वर्गीय चंदर राम की पत्नी सीता देवी को करीब 5 साल पहले हल्की पेट दर्द की शिकायत होती थी. जिस पर वो मामूली दवा खाकर ठीक महसूस करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे दर्द बढ़ने लगा तो महिला के रिश्तेदार उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर ले आए.

वहीं, जिला अस्पताल गोपेश्वर में कार्यरत सर्जन डॉक्टर ललित चंद्र पुनेठा ने महिला की जांच की तो पाया कि उसके पेट में बड़ा ट्यूमर बना हुआ है. जिसके बाद डॉक्टर पुनेठा ने ऑपरेशन की सलाह दी. जहां आज अस्पताल में सीता देवी का सफल ऑपरेशन किया गया. महिला का ऑपरेशन अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details