उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों ने जताया विरोध, मांग पूरी ना होने पर 29 अगस्त से करेंगे आंदोलन

अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के सभी डॉक्टरों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 29 अगस्त तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 24, 2022, 2:02 PM IST

थराली: प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सकों ने भी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जाहिर किया. मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

चिकित्सकों ने सभी चिकित्सकों के स्थानांतरण ट्रांसफर एक्ट के अनुरूप कराये जाने और लंबे समय से दुर्गम में कार्यरत चिकित्सकों का तबादला सुगम क्षेत्रो में कराए जाने के साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में तैनात स्नातक चिकित्सकों हेतु वेतन का 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दिए देने की प्रमुख मांग सरकार के सामने रखी है.
पढ़ें-BJP कार्यकारिणी में रिपीट पदाधिकारियों को लेकर उठे सवाल, पूर्व विधायक ने जताया विरोध

डॉक्टरों की प्रमुख मांगें: सभी चिकित्सकों के स्थानांतरण ट्रांसफर एक्ट के अनुसार ही किया जाए और लंबे समय से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा दे रहे चिकित्सकों का तबादला सुगम क्षेत्रों में किया जाए. पीजी चिकित्सकों को प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि 25% तक की जाए. इसके अलावा पीजी अध्ययनरत चिकित्सकों पूर्व की भांति पूर्ण वेतन दिए जाने की व्यवस्था की जाए.

चारधाम यात्रा समेत अन्य सभी यात्राओं व मेलों में ड्यूटी में चिकित्सकों के रहने खाने की समुचित पदानुरूप व्यवस्था की जाए. स्वास्थ्य शिविरों और अन्य ऐसी शिविर जो कि दूरस्थ क्षेत्रों में लगाए जाते हैं, उनमें दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना तत्काल बंद किया जाए.

डॉक्टरों ने 29 अगस्त तक इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जाहिर करने की बात कही है. मांगे पूरी न होने पर चिकित्सकों ने आंदोलन को और तेज करने की भी चेतवानी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details