चमोली: भरीड़ीसैंण (गैरसैंण) में एक मार्च से बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा. विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन चमोली ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने जिले के अधिकारियों संग मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने सत्र की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सत्र से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने वाले मंत्रीगणों, विधायकों एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवास आवंटित करने के साथ-साथ उनकी साफ-सफाई, हीटर, शुद्ध पेयजल सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम को गैरसैंण, आदिबदरी, कर्णप्रयाग, गौचर सहित जनपद की सीमा से जुड़े अन्य जिलों में स्थित गेस्ट हाउस एवं होटलों में स्थित आवासों को भी अधिग्रहित करने को कहा है.