उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फैसेलिटी क्वारंटाइन सेंटरों में की जाएगी TV और किताबों की व्यवस्था, DM ने दिये आदेश - उत्तराखंड लॉकडाउन

चमोली जिले में कोरोना को हराने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम किये गये हैं. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये लोगों के मनोरंजन के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने टीवी लगवाने और किताबें रखवाने का आदेश दिया है.

corona lockdown fact check.
जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण.

By

Published : Apr 7, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 1:25 PM IST

चमोली: चमोली जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है. प्रशासन की तरफ से क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गये लोगों की हर सुविधा का ध्यान भी रखा जा रहा है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह ने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण.

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कर्णप्रयाग उपजिलाधिकारी को क्वारंटाइन सेंटरों और रिलीफ सेंटरों में टीवी लगाने और किताबें रखवाने के आदेश दिये हैं. 14 दिनों तक क्वारंटाइन किये गये लोगों की सुविधा के लिए ये फैसला लिया गया है.

पढ़ें:लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त हुई पुलिस, 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 57 का चालान

चमोली जिले की प्रवेश सीमा गौचर में लगाए गए बैरियर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये हैं कि जिले में आ रहे लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन किया जाए. अगर किसी व्यक्ति को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो उसे मेडिकल टीम की निगरानी में होम क्वारंटाइन में रखा जाए. जिले में अभी भी 85 लोग अलग-अलग जगहों पर फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखे गए हैं.

चमोली के गौचर पीएचसी में 13, जीएमवीएन में 16, रिलीफ सेंटर पॉलिटेक्निक गौचर में 28 लोगों को रखा गया है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि लोगों की समय-समय पर काउंसलिंग करने, भोजन की पूरी व्यवस्था रखने और सेंटर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यहां पर किताबों की व्यवस्था करने और टीवी लगाने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details