उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम ने खाद्य भंडारण का किया औचक निरीक्षण, पूर्ति निरीक्षक के वेतन पर लगाई रोक

सरकारी खाद्यान के गोदाम और दुकानों मेंं डीएम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. वहीं, कोठियालसैंण सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन रद्द करने के निर्देश दिए.

चमोली
डीएम ने की औचक निरीक्षण

By

Published : Aug 28, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 11:30 AM IST

चमोली: सरकारी सस्ते गल्ले के विक्रेताओ के बीच तब हड़कंप मच गया, जब डीएम स्वाति एस भदौरिया राजकीय अन्न भण्डार एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान डीएम ने खाद्यान्न स्टाॅक एवं वितरण की जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की.

डीएम ने खाद्य भंडारण का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने कोठियासैंण स्थित दुकान पर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता का बोर्ड चस्पा न मिलने और दुकान में स्टाॅक एवं वितरण रजिस्टर न पाए जाने पर तत्काल दुकान का आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही राजकीय अन्न भण्डार चमोली से 50 प्रतिशत राशन डीलरों को सितंबर महीने का राशन उठान न कराए जाने पर पूर्ति निरीक्षक चमोली के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए.

ये भी पढ़े:अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, एक महीने से सहिया मोटर मार्ग बंद

निरीक्षण के दौरान चमोली गोदाम में सीलन की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोदाम को ठीक कराने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. राजकीय अन्न भंडार चमोली में कई खामियां को लेकर जिलाधिकारी ने अन्न भंडार निरीक्षक और जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही एक हफ्ते के भीतर सभी गांवों में सितंबर माह का खाद्यान पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही तत्काल पूर्ति निरीक्षक का वेतन रोकने के निर्देश भी डीएसओ चमोली को दिए हैं.

Last Updated : Aug 29, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details