चमोलीःआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम स्वाति एस भदौरिया ने जिला सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने की अपील की. वहीं, डीएम ने मतदाता जागरूकता पर गीत बनाने वाले पीआरडी कर्मचारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही कहा कि इस गीत को चमोली स्वीप कार्यक्रम का एंथम गीत बनाया जाएगा.
चमोली में 2.91 लाख मतदाता करेंगे मत का प्रयोग, PRD जवान का गीत बनेगा स्वीप कार्यक्रम का एंथम गीत - मतदाता जागरूकता गीत
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम स्वाति एस भदौरिया ने जिला सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की बैठक लेते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने की अपील की.वहीं, इस बार चमोली में 2.91 लाख मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. PRD जवान का गीत बनेगा स्वीप कार्यक्रम का एंथम गीत. गीत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा.
मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को चुनाव संबंधी जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी राजनीतिक दलों को परोक्ष और अपरोक्ष रूप से फायदा पहुंचाने वाले समाचारों को प्रकाशित नहीं करें. उन्होंने कहा कि इस तरह के समाचारों के प्रकाशन को पेड न्यूज की श्रेणी में रखा जाएगा. डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. साथ ही कहा कि जिले में करीब 2.91 लाख मतदाता हैं. इसके तहत नौ माइग्रेट बूथ भी बनाए गए हैं. जिसमें माइग्रेट मतदाताओं के लिए वोटिंग की व्यवस्था भी की गई है.
वहीं, डीएम ने चमोली में तैनात पीआरडी के कर्मचारी महेंद्र सिंह को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए एक गीत पर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गीत को चमोली स्वीप कार्यक्रम का एंथम गीत बनाया जाएगा. साथ ही कहा कि गीत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा.