उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, फूड पैकेट वितरित करने के दिए निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने जिला अस्पताल गोपेश्वर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

By

Published : Mar 29, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:00 AM IST

Chamoli
ज़िलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

चमोली:कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने जिला अस्पताल गोपेश्वर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव और सस्पेक्टेड मरीजों के इलाज के लिए पूरी एसओपी तैयार रखने के निर्देश दिए.

डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

वहीं, दूसरी ओर जिलाधिकारी ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर के जिस हॉल में गरीब, असहाय, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व गर्भवती महिलाओं एवं रोजमर्रा के कार्यों से जीवनयापन करने वाले लोगों तक खाद्यान पहुंचाने के लिए तैयार किए जा रहे फूड पैकिंग कार्यों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अभी तक तैयार किए गए फूड पैकेटों को तत्काल तहसीलों में भेजने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया

पढ़े-कोरोना संकट : मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों से क्षमा मांगता हूं

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गोपेश्वर जिला अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाया गया है, जहां पर 85 बैड कोरोना मरीजों के लिए चिन्हित किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि असहाय, गरीब, गर्भवती महिलाओं व बुजर्गों के लिए फूड पैकेट तहसीलों में भेजे गए थे, जिनको तहसील के कर्मचारियों ने गांवो में जरूरतमंद लोगों को बांटा है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details