चमोली:सीमांत क्षेत्र नीति और बम्पा गांव की महिला समुह को डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सिंलाई एवं निटिंग मशीनों का वितरण किया. जिससे इन महिलाओं की आजीविका बढ़ाई जा सके. इस दौरान डीएम द्वारा महिला समूह को आठ सिलाई मशीन तथा सात बुनाई की मशीन उपलब्ध कराई गई.
बता दें कि, डीएम स्वाति एस भदौरिया ने पिछले 13 जुलाई को चमोली से लगे भारत-चीन सीमा के सीमांत क्षेत्र के गांव का भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना था. इस दौरान नीति और बप्पा की महिलाओं ने डीएम को बताया कि परंपरागत हस्तशिल्प परिधानों की सिलाई बुनाई उनकी आजीविका का प्रमुख साधन है. इस कार्य में सीमांत क्षेत्र की महिलाएं निपुण भी हैं. लेकिन, उनके पास सिलाई मशीन और निटिंग मशीन ना होने के कारण हाथों से बुनाई करना पड़ता है, जिसमें अधिक समय लगता है. जिससे उनको कोई खास लाभ नहीं मिल पाता. उन्होंने डीएम से सिलाई मशीन और बुनाई मशीन दिलाने की मांग की थी.