चमोली: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन का एलान किया गया है. इसी कड़ी में चमोली जिले में भी पुलिस और प्रशासन इसका पालन कराने में जी जान से जुटा है. ये लॉकडाउन का ही असर है कि सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस और प्रशासन भी बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर नकेल कस रही है.
लॉकडाउन की गंभीरता और कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी तय कर दी है. उन्होंने अधिकारियों को उनके दायित्वों का पूरी तरह से अनुपालन करने को कहा है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने संभावित संक्रमित विदेशी, स्थानीय नागरिकों को चिन्हित करने एवं लॉकडाउन की अवधि में अपने क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था करने के लिए एसडीएम, नोडल अधिकारी, थानाध्यक्ष, क्षेत्र प्रभारी, चिकित्साधिकारी, राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया है.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के बाद घर के लिए पैदल निकले मजदूर, नहीं मिल रहा भोजन
जिलें में खाद्यान आपूर्ति से संबधित सम्पूर्ण व्यवस्था एवं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों के लिए खाने के पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारियों को नोडल एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों को सहायक नोडल के रूप में तैनात किया गया है.