चमोली: जनहित से जुड़े कामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली चमोली डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सफाई अभियान चलाया. इसके बाद वो अचानक गोपेश्वर नगर के हल्द्वापानी में ग्रामीणों के खेतों में पहुंची और गेंहू काटने लगीं. डीएम को इस तरह देखकर हर कोई दंग रह गया.
दरअसल, डीएम जैसे ही खेतों में पहुंची तो उन्होंने महिलाओं को गेहूं काटते देखा. गेहूं की कटान होते देखकर डीएम स्वाति ने महिलाओं से दरांती मांगी और खुद भी गेहूं काटने लग गईं. बता दें कि चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया साल 2018 में तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने गोपेश्वर नगर के प्राइवेट प्लेइंग स्कूलों के बजाय अपने बच्चे का दाखिला गोपेश्वर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में करवाया था. इसकी लोगों ने काफी सराहना की थी.