देवाल : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सवाड में वीर सैनिकों की याद में 12 वें शहीद मेले का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस मेले का लगातार 11 वर्षो से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाता रहा है. इस वर्ष मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत विधानसभा सत्र में व्यस्तता के चलते मेले में शिरकत नहीं कर सके, लिहाजा, उपनल के उपाध्यक्ष और दर्जामंत्री सीएम नौटियाल ने शहीद मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर नौटियाल ने शहीद स्मारक पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर मेले में जनप्रतिनिधियों ने गांव में केंद्रीय विद्यालय खोलने राजकीय इंटर कॉलेज और सवाड़ मोटरमार्ग का चौड़ीकरण करने के लिए दर्जामंत्री नौटियाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उनके साथ थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य सवाड़ आशा धपोला और थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह के सुपुत्र गणेश लाल शाह भी मौजूद रहे. वीर भूमि के नाम मशहूर सवाड़ गांव के वीर सैनिकों ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध, पेशावर कांड ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार, और बांग्लादेश युद्ध में अपने अदम्य साहस से देश का मान बढ़ाया है.
वहीं, जिला पंचायत सदस्य सवाड़ आशा धपोला ने इस शहीद मेले में को जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस आयोजन को लेकर गंभीर नहीं दिखा. क्योंकि इस मेले में न तो जिलाधिकारी पहुंचे और न ही उपजिलाधिकारी ऐसे में स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं.
इस बाबत मेला कमेटी के अध्यक्ष इंद्र सिंह बिहारी ने कहा कि वीर सैनिकों की स्मृति में इस बार 12 वें शहीद मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस गांव के वीर सपूतों ने प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर पेशावर कांड में भाग लिया, लेकिन अभी भी इस गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है.
ये भी पढ़े : पुलिसकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई गुहार